Forever Living Company Kya Hai – बिजनेस प्लान और पैसे कैसे कमाए

Forever Living Company Kya Hai: नमस्कार, आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट में दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में फॉरएवर लिविंग कंपनी के बारे में बताने वाले हैं दोस्तों फॉरएवर लिविंग कंपनी एक इंटरनेशनल मार्केटिंग कंपनी है जो अपनी प्रोडक्ट को ऑनलाइन माध्यम से डायरेक्ट सेल करती है।

यह एक ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिससे काफी लोग जुड़कर पैसा कमा रहे हैं और लोग उन्हें देखकर जुड़ना चाहते हैं लेकिन उनके मन में काफी सवाल होते हैं जो आज इस पोस्ट में हम बताएंगे।

आज की इस पोस्ट में हम आपको फॉरएवर लिविंग कंपनी क्या है, कैसे काम करती है, इसका इतिहास क्या है, इसमें क्या-क्या काम करना होता है, और इससे क्या पैसे मिलते हैं कि नहीं, इन सभी चीजों के बारे में आज इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें अन्यथा आपको समझ में नहीं आएगा।

Forever Living Company Kya Hai

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स की कंपनी एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है और इसकी शुरुआत 1978 में यूनाइटेड स्टेट के टेम्पे, एरिजोना में हुई थी। इस कंपनी के मालिक का नाम रेक्स मौघन है, रेक्स ने अपने रिश्तेदार और मित्रों के साथ मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थी और आज के समय में फॉरएवर लिविंग कंपनी 160 देशो में फेल ली हुई है और इसके प्रोडक्ट काफी लोगों के द्वारा बदे लेवल पर बेचे जाते हैं।

दोस्तों फॉरएवर लिविंग कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी एलोवेरा की उत्पादक है, निर्माता इसी के साथ वितरक भी है। फॉरएवर कंपनी एलोवेरा के साथ-साथ बी से बने प्रोडक्ट भी बनती है और भेचती है।

इसी के साथ यह कंपनी अपना एक नेटवर्क मार्केटिंग भी चलती है जिससे जुड़कर आप इनके प्रोडक्ट कम दाम मैं खरीद सकते हैं और आप लोगों को कंपनी में जुड़वा कर पैसे कमा सकते हैं।

Read Also: Menuka Poudel Biography in Hindi, Age, Height, Family, Boyfriend, Indian Idol 14, Net Worth

NameForever Living Company
Founderरेक्स मौघन
Founded1978
Productsएलोवेरा और बी प्रोडक्ट
Revenue4 बिलियन [ 2022 ]
Employees4100
Websitewww.foreverliving.com

Forever Living Products Details In Hindi

फॉरएवर लिविंग कंपनी अपने प्रोडक्ट बनाने के लिए एलोवेरा की खेती करती है और मधुमक्खी का पालन करती है। और यह जितना भी प्रोडक्ट बनाती है चाहे वह एलोवेरा के प्रोडक्ट हो या हनी बी के प्रोडक्ट हो उनके यह प्रोडक्ट बेस्ट प्रोडक्ट होते हैं। इनके जो प्रोडक्ट्स होते हैं उनमें खास ध्यान दिया जाता है ताकि उनके प्रोडक्ट बेस्ट हो और इन प्रोडक्ट्स में ब्यूटी हेल्थ और न्यूट्रिशन प्रोडक्ट शामिल होते हैं।

दोस्तों फॉरएवर लिविंग कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है एलोवेरा जेल है, क्योंकि जब भी यह अपना प्रोडक्ट बनाते हैं तो उसकी क्वालिटी और क्वांटिटी पर पूरा ध्यान रखते हैं अगर उनकी प्रोडक्ट के दाम की बात की जाए तो यह दूसरी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की तरह अपनी प्रोडक्ट्स को काफी हाई प्राइस पर बेचते हैं क्योंकि इसकी एक वजह होती है अपने बिजनेस ओनर को प्रॉफिट में करना होता है।

दोस्तों फॉरएवर लिविंग कंपनी काफी तरह के प्रोडक्ट बनाती है और इनके कई केटेगरी में प्रोडक्ट अवेलेबल होते हैं जिनके बारे में आज एक लिस्ट में देकर आपको समझाया है ।

S.NoProductsProducts
1Forever Drinks7
2Forever Bee2
3Forever Weight Management5
4Forever Nutrition7
5Infinite By Forever3
6Forever Sonya Daily Skincare4
7Forever Daily Skincare15
8Forever Essentials3
9Forever Targeted Skincare5
10Forever Personal Care8
11Forever Household3

Forever Living Business Plan In Hindi

फॉरएवर लिविंग कंपनी एक एमएलएम कंपनी है मतलब एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है इस कंपनी में गांव की कोई भी व्यक्ति आसानी से जुड़ सकते हैं, और इससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। और जो लोग इस कंपनी के जरिए जुड़ जाते हैं उन्हें फॉरएवर बिजनेस ओनर कहा जाता है, और जो लोग Mlm के जरिये जुड़ते हैं उन्हें फॉरएवर के प्रोडक्ट कम दाम पर दिए जाते हैं।

फॉरएवर कंपनी में जुड़ने के बाद आपको 2cc पूरा करना होता है और आपको इससे असिस्टेंट ‌ सुपर वाईजर का रैंक मिलता है। इसका यह मतलब है कि आपको फॉरएवर लिविंग कंपनी का 30000 वाला प्रोडक्ट खरीदना होगा तभी आपको असिस्टेंट सुपरवाइजर का रैंक दिया जाएगा, इसी तरह आप प्रोडक्ट खरीदेंगे और अपनी टीम से खरीद पाएंगे तो आपको उतना ही रैंक आगे मिलेगा।

जैसा कि आपने देखा होगा कि दूसरे नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के बाद आपको कुछ ना कुछ काम करना पड़ता है, इस तरह आपको इसमें भी जोड़ने के बाद आपको सबसे पहले यह दो काम करने पड़ते हैं।

1. फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट को खरीदना

जब आप इस तरह की नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ते हैं, तो आपको उनकी कुछ ना कुछ फॉर्मेलिटी निभानी पड़ती है और जब आप फॉरएवर लिविंग कंपनी से जुड़ते हैं तो आपको एक प्रोडक्ट जरूर खरीदना होता है जिसका आपको रिटेल प्रॉफिट भी मिलता है।

दोस्तों अगर आपने फॉरएवर लिविंग कंपनी का प्रोडक्ट खरीदा है तो आप इसको बेचकर भी इससे पैसे कमा सकते हैं और आपको डिस्ट्रीब्यूटर होने के जरिए आपको यह प्रोडक्ट कम दाम पर मिल जाएगा और आप इन प्रोडक्ट को कंपनी से कम दाम पर खरीद कर दूसरे लोगों को ज्यादा दम पर बेचकर इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

2. फॉरएवर लिविंग कंपनी में दूसरे लोगो को जोड़ना

जैसा कि हम जानते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को एक दूसरे को साथ जोड़ना होता है यानी की टीम बनानी होती है, इसी तरह आपको फॉरएवर कंपनी में लोगों को जोड़ना होता है।

क्योंकि जैसा हम जानते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग में आप सबसे ज्यादा पैसा टीम बनाकर ही बना सकते हैं इसलिए इसे एमएम कहा जाता है क्योंकि आप प्रोडक्ट बेचकर उतना पैसा नहीं कमा पाएंगे जितना पैसा आप एक जाने को जोड़कर कमा सकते हैं।

Forever Living कंपनी में ज्वाइन होना चाहिए या नहीं

फॉरएवर लिविंग कंपनी एक बहुत अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और इसे मार्केट में रहते हुए 45 साल हो गए हैं और इसी के साथ 160 देश में इसकी नेटवर्क फैली हुई है।

फॉरएवर लिविंग कंपनी के साथ जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको इनकी बिजनेस प्लान के बारे में अच्छे से समझ लेना है उसके बाद आपको अपनी मार्केटिंग कम्युनिकेशन जैसे स्किल पर अच्छे से काम करना होगा तभी जाकर आप नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए लोगों को जोड़ पाएंगे और उन्हें समझ पाएंगे अपनी प्रोडक्ट के बारे में और उन्हें बेच पाएंगे।

हम बताना चाहते हैं कि जब भी आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ते हैं तो उसमें सही से पैसा कमाने के लिए आपको 2 से 3 महीने लग जाते हैं। और कभी-कभी ऐसा भी होता है की आपको अच्छे लोग नहीं मिल पाए और उन्हें आप प्रोडक्ट बेच नहीं पाते.

इसलिए आपको नेटवर्क मार्केटिंग के फील्ड में एक अच्छा खासा नॉलेज होना जरूरी है, और हम बता दें किसी के मोटिवेशन में आकर या लालच में आकर कभी भी ज्वाइन नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आपको कुछ नुकसान भी हो सकता है।

और नुकसान से बचने के लिए आपको कंपनी के बारे में खुद से रिसर्च करनी होगी तभी आप कंपनी से जुड़े। और यह आप ही निर्भर करता है कि आप फॉरएवर लिविंग कंपनी से जुड़ना चाहते हैं कि नहीं।

Conclusion

Forever Living Company Kya Hai: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको फॉरएवर लिविंग कंपनी के बारे में पूरी जानकारी दी है और इसी के साथ आपको फॉरएवर लिविंग कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी दी है और मुझे आशा है कि आपको यह फॉरएवर लिविंग कंपनी का आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा और इसके बारे में अच्छे से समझ में भी आ गया होगा। 

अगर आपको आज का मेरा यह आर्टिकल पढ़कर आपको अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ मेरा यह आर्टिकल सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और आपको इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कर सकते हैं।

1 thought on “Forever Living Company Kya Hai – बिजनेस प्लान और पैसे कैसे कमाए”

  1. Appreciating the hard work you put into your blog and detailed information you present.
    It’s good to come across a blog every once in a while that isn’t the same unwanted rehashed
    information. Fantastic read! I’ve saved your site and I’m adding your RSS
    feeds to my Google account.

    Reply

Leave a Comment